गोला गोकरणनाथ: गोला नगर के सिनेमा रोड स्थित पियूष मेडिकल एजेंसी पर ड्रग इंस्पेक्टर ने किया छापा, 40 गत्ते नशीली दवाएं बरामद
गोला नगर के सिनेमा रोड स्थित पियूष मेडिकल एजेंसी पर ड्रग इंस्पेक्टर का छापा, 40 गत्ते नशीली दवाएं बरामद।गोला नगर के सिनेमा रोड स्थित पियूष मेडिकल एजेंसी पर ड्रग्स इंस्पेक्टर और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज मंगलवार लगभग 2:00 बजे मेडिकल एजेंसी और उसके मालिक के कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारा गया। इस दौरान करीब 40 गत्ते नशीली दबाए बरामद की गई। पुलिस और ड्रग्स