रामगढ़ चौक: रामगढ़चौक में किसान जला रहे पराली, अधिकारी बने मूक दर्शक
रामगढ़चौक प्रखंड क्षेत्र के किसान धड़ल्ले से धान के फसल अवशेषों को अपने खेत में ही जला रहे हैं। जिसकी झलक मंगलवार 4 बजे कई गांव में देखने को मिली। किसानों द्वारा धान काटने के बाद फसल अवशेषों को तेजी से साफ करने के उद्देश्य से पराली में आग लगा देते हैं।लेकिन इस प्रक्रिया से पर्यावरण, मानव स्वास्थ्य, मिट्टी की गुणवत्ता तथा सड़क सुरक्षा पर भारी दुषप्रभाव पड़ रहा।