मुसाबनी: माटिगोरा में झामुमो का पंचायत बूथ कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित, सोमेश चन्द्र सोरेन हुए शामिल
मुसाबनी प्रखंड के जादुगोरा के माटिगोरा अग्रसेन भवन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 04 पंचायतों के बुथ सम्मलेन सह प्रशिक्षण शिविर काआयोजन रविवार 02 बजे अओजित किया गा| अओजित इस बूथ स्ट्रीक कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि झामुमो के युवा नेता सोमेश चंद्र सोरेन शामिल हुए ।