राजपुर: कंचन नदी में उफान से राजपुर व इटाढ़ी प्रखंड में सैकड़ों एकड़ फसल डूबी
Rajpur, Buxar | Oct 8, 2025 पिछले 4 दिनों से कंचन नदी में आई बाढ़ से राजपुर व इटाढ़ी प्रखंड के दर्जनों गांवों की सैकड़ों एकड़ फसलें पानी में डूबी हुई हैं। नदी में अचानक आए उफान ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बताया जाता है कि कंचन नदी, ठोरा नदी की सहायक नदी है, जिसमें लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण आस-पास के खेत जलमग्न है।