कटिहार: समाहरणालय में डीएम और राजनीतिक दलों के साथ आचार संहिता पर हुई बैठक, दिए निर्देश
समाहरणालय में आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह मामला शाम पाँच बजे का है। इस मौके पर जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान क्या करें , क्या नहीं करें , इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।