मांडू: संडे ड्यूटी कटौती के विरोध में ट्रेड यूनियन ने कुजू में बैठक कर जताया रोष
Mandu, Ramgarh | Oct 14, 2025 संडे कटौती के विरोध में मंगलवार को ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ के कुजू क्षेत्रीय सचिव रामभजन लाल महतो ने किया। बैठक में प्रतिनिधियों ने कहा कि परियोजना प्रबंधन का रवैया मनमानी है किसी भी हाल कामगारों के प्रति मनमानी नहीं चलने दिया जाएगा। सभी कामगारों को संडे ड्यूटी देना होगा।इसी तरह से रवैया रहा तो आंद