जावद: मोरवन में टेक्सटाइल फैक्ट्री निर्माण के दौरान किसान नेता पूरणमल अहीर व ग्रामीणों ने पत्थरों से भरा ट्रैक्टर रोका
Jawad, Neemuch | Nov 2, 2025 रविवार को शाम 6:00 बजे करीब ग्राम मोरवन में चल रहे टेक्सटाइल फैक्ट्री के निर्माण के दौरान पत्थरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली आ रही थी इस दौरान किसान नेता पूरणमल अहीर व ग्रामीण जनों ने ट्रैक्टर को रोक दिया और उससे रॉयल्टी की मांग की गई जिस पर ट्रैक्टर संचालक पर कोई भी रॉयल्टी नहीं थी जीसके बाद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह पत्थर चोरी कर ले लाया जा रहा है ।