तरहसी: धनगांव हरिजन टोला आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका नदारद, सेविका 6 महीने से अकेले संभाल रहीं केंद्र
Tarhasi, Palamu | Oct 13, 2025 तरहसी (पलामू)। धनगांव हरिजन टोला आंगनबाड़ी केंद्र में व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है। यहां सहायिका प्रतिमा देवी के चयन के बाद से ही लापरवाही का आलम है। प्रतिमा देवी ने योगदान तो दिया, लेकिन केवल दो दिन केंद्र पर आने के बाद से छह महीने से गायब हैं।