मोहनपुर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की नई लाभुक सूची की पारदर्शिता सुनिश्चित करने को लेकर प्रशासन सक्रिय है। बुधवार को बीडीओ निगम झा ने विभिन्न गांवों का औचक निरीक्षण कर लाभुकों की आर्थिक एवं आवासीय स्थिति का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने बताया कि सर्वे के बाद स्थल स्तर पर जांच की जा रही है, ताकि कोई पात्र वंचित न रहे और अपात्र को लाभ न मिले।