ज्ञापन में बताया गया कि विगत दिनों चांदामऊ गांव में हुई आगजनी के मामले की एसआइटी से जांच कराई जाए,,परिवार के सदस्य को नोकरी दी जाए,,परिवार को एक करोड़ की सहायता राशि दी जाए,विबेचनात्मक त्रुटि के आधार पर पुलिस अधिकारियों को निलंवित किया जाये,पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा दी जाए, आदि ऐसी चार मांगे ज्ञापन के माध्यम से सीएम के सामने रखी गई है।