बूंदी: बाल विवाह रोकथाम,बाल संरक्षण एवं 'यस टू स्कूल' अभियान पर बूंदी में संवाद सत्र <nis:link nis:type=tag nis:id=हुआ nis:value=हुआ nis:enabled=true nis:link/> आयोजित
Bundi, Bundi | Feb 26, 2025 आगामी अक्षय तृतीया पर बाल विवाह होने की संभावना को देखते हुए बाल विवाह रोकथाम,बाल संरक्षण तथा शिक्षा के महत्व को लेकर सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई बूंदी ने बताया की ज़िला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग एवं चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से बूंदी उपखंड में कार्यरत आंगनवाडी कार्यकर्ताओ के साथ संवाद किया।