सोरांव: होलागढ़ मोड पर बेतरतीब वाहनों के खड़ा करने से लगता जाम, एम्बुलेंस भी जाम में फंसी
सोराव होलागढ़ मोड़ पर शुक्रवार की शाम वाहन चालकों ने बेतरतीब वाहनों को सड़को पर खड़ा कर देते हैं। जिससे भीषण जाम लगने से आए दिन स्थानीय लोगों के लिए एक गंभीर समस्या बन गया है। गलत दिशा से आने वाले वाहन और अवैध पार्किंग इस जाम के मुख्य कारण हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित होती है। वहीं घंटों एम्बुलेंस अन्य वाहन चालकों को खासी मशक्कत झेलनी पड़ती है।