बरियारपुर: मतदान जागरूकता के लिए निकली प्रभात फेरी, आइकॉन राजन कुमार ने कहा- पहले मतदान, फिर जलपान
शनिवार को 2:00 आईकॉन अभिनेता राजन कुमार द्वारा मतदान जागरूकता हेतु निकल गई प्रभात फेरी। वहीं बिहार चुनाव 2025 में आईकॉन राजन कुमार युवा वोटर को मतदान के लिए जागरुक कर रहे हैं। मतदाता अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें और मुंगेर जिला सबसे अधिक मतदान करने वाले जिले में शामिल हो। वही मौके पर फिल्म एवं टेलीविजन आर्टिस्ट ट्रस्ट के कलाकार उपस्थित रहे।