मानिकपुर: मानिकपुर के बगदरी गांव में चारा काट रहे किसान को सर्प ने डसा, घायल को CHC में भर्ती किया गया
मानिकपुर के गांव बगदरी में पशुओं के लिए अपने खेत से चारा काट रहे किसान,राकेश को बुधवार दोपहर 3 बजे जहरीले सर्प ने उसके बाएं हाथ में डस लिया है,राकेश के पुत्र सुभाष कुमार ने बताया कि उसके पिता पशुओं के लिए चारा काट रहे थे, तभी सर्प ने उसे डस लिया ,और खेत के मेड में बने बिल में घुस गया है ,घायल को इलाज के लिए CHC मानिकपुर में भर्ती करवाया गया ,इलाज जारी है।