वरला: सेंधवा शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार: लाखों की लागत से बने शौचालय खंडहर
Varla, Barwani | Dec 1, 2025 सेंधवा शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार — लाखों की लागत से बने शौचालय खंडहर बड़वानी जिले के मोरदड़ – पटेल फलिया में स्कूल बच्चों के लिए 2018-19 में बने शौचालय आज खंडहर बन चुके हैं। घटिया निर्माण व 3 लाख की राशि हड़पने का आरोप जनशिक्षक राकेश सिंगोरिया पर। बच्चे अब भी खुले में शौच जाने को मजबूर। बीआरसी महेंद्र वर्मा बोले — “उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा है।