अकलतरा: खोंड गांव में मारपीट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज, अकलतरा पुलिस जांच में जुटी
पुलिस के मुताबिक, खोंड गांव के नंद लाल बरेठ ने बताया कि गांव के राम भरोस यादव का मवेशी उसके बाड़ी में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचा देता है। इसको लेकर वह राम भरोस यादव को कई बार समझा चुका था। दोबारा से उसका मवेशी बाड़ी में घुसा तो उसे समझाने गया था, तभी आवेश में आकर राम भरोस यादव ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट की वजह से उसे चोट आई है।