चांडिल: चौका थाना परिसर में वंदेमातरम पर कार्यक्रम आयोजित, सभी ने एक साथ गाया वंदेमातरम
चौका थाना परिसर में शुक्रवार दोपहर 12 बजे वंदेमातरम के 150 वीं जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर एसआई भगवान गौड़ की अध्यक्षता में थाना के सभी पुलिस कर्मियों ने वंदेमातरम का सामुहिक रूप से गायन किया।वंदेमातरम महान साहित्यकार बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित संस्कृत कविता है।