सलूंबर, 8 जनवरी। जिला कलक्टर अवधेश मीना ने गुरुवार को आईटीआई सलूंबर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय अभिलेखों, कक्षाओं की नियमितता, अध्यापन व्यवस्था, लैब, शौचालय, साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विद्यार्थियों से संवाद कर परीक्षा तैयारी, उत्तर लेखन, समय प्रबंधन व तथ्यों की स्पष्टता पर मार्गदर्शन दिया।