जांजगीर: ग्राम नवगवा के युवक ने एसपी कार्यालय जांजगीर में झूठे चोरी केस में फंसने को लेकर की जांच की मांग
जांजगीर चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम नवगवा का रहने वाला मनीष यादव ने एसपी कार्यालय जांजगीर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ वर्ष 2023 में चोरी के जूठे केस दर्ज किया गया था। वही अश्ली चोरों को नहीं पकड़ा गया था, जिससे लेकर न्याय की गुहार लगाते हुए आवेदन देखा उचित जांच की मांग की है।