कुरडेग: राष्ट्रीय एकता दिवस पर कुरडेग में चार थानों की पुलिस ने 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया
Kurdeg, Simdega | Oct 31, 2025 राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर शुक्रवार की सुबह 7:00 कुरडेग प्रखंड मुख्यालय में बोलबा रेंगारिह,केरसई एवं कुरडेग की पुलिस के द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया । जो बस स्टैंड झिरकामुंडा होते हुए थाना परिसर में पहुंचकर कार्यक्रम का समाप्त किया ।मौके पर थाना प्रभारी संतोष राय ने सभी लोगों को समाज में एकता अखंडता बनाए रखने के लिए संकल्प लेने के लिए कहा।