संभल: सदर कोतवाली के नूरियो सराय में खेत पर धान की फसल में पानी लगाते समय सांप ने एक व्यक्ति को डंस लिया, हालत गंभीर
धान की फसल की सिंचाई करते समय खेतों में सांप के काटने की घटना सामने आई हैकिसान को सांप के काटने के बाद तत्काल जिला अस्पताल परिजनों ने भर्ती कराया जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई गई और इलाज शुरू कर दिया गय फिलहाल इलाज के दौरान अब बेहतर हालत बताई जा रही शनिवार 6:00 बजे