मुंगावली में शासकीय अस्पताल में इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए शनिवार को सुबह लगभग 10 बजे नेशनल हाईवे क्रमांक 346-ए पर चक्का जाम कर दिया। मामला शनिवार का है, जब 68 वर्षीय मुन्ना लाल लोधी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।