गिद्धौर प्रखंड के गंगरा मोड़ से करवला होते हुए ताराडीह मुसहरी टोला तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर गुरुवार को 10 बजे ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्रामीण कार्य विभाग के संवेदक द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। सड़क की ढलाई तय चार इंच के बजाय कहीं तीन तो कहीं दो इंच ही की जा रही है।