बलरामपुर: बलरामपुर में प्रसव के बाद महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग, थाने में दी तहरीर
एसपीएम हॉस्पिटल में एक प्रसूता की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। आरोप है कि ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ने पर जिम्मेदार डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंचीं, जिससे उसकी जान चली गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। शंकरपुर गांव निवासी पवन कश्यप की पत्नी शीला की मौत हो हुई है।