गोबिंदपुर राजनगर: राजनगर में माइनिंग विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, छेलकानी व कोलाबड़िया में छापामारी अभियान
राजनगर थाना क्षेत्र में अवैध खनन और उससे जुड़ी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए बुधवार की शाम करीब 5 बजे माइनिंग विभाग और राजनगर पुलिस ने संयुक्त छापामारी अभियान चलाया.यह कार्रवाई छेलकानी और कोलाबड़िया गांव में की गई, जहां मौके पर अवैध रूप से बालू उठाओ में रखे गए लगभग 12 ड्रम जब्त कर आग के हवाले कर दिए गए. छापामारी अभियान में माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर समीर ओ