दतिया: बागपुरा गांव के पास लूट के आरोपी को जिला न्यायालय ने सुनाई 7 वर्ष की सजा, ₹5 हजार का जुर्माना भी लगाया
Datia, Datia | Nov 30, 2025 जिला न्यायालय के विशेष न्यायाधीश शराजेश भंडारी ने द25 जनवरी 2019 को बागपुरा गाँव के पास महिला के साथ की गई लूट के आरोपी राजू पुत्र गंगाराम जाटव को दोषी पाते हुए शनिवार को 07 वर्ष के सश्रम कारावास से एवं ₹5000 के अर्थ से दंडित किया। शनिवार रात्री में 08 बजे प्रकरण में शासन की ओर से पैर वी करने वाले अतिरिक्त लोक अभियोजक अरुण लिटोरिया ने जानकारी दी है।