बांधवगढ़: मोटर व्हिकल एक्ट का स्कूलों में पालन कराने हेतु अशासकीय शाला संचालकों के साथ SDOP की बैठक सम्पन्न
उमरिया यातायात नियमों का अक्षर सह पालन हेतु आज जिला दिनांक 1 नवंबर समय 1 बजे जिला  मुख्यालय यातायात थाना में आशासकीय स्कूल संचालकों एवं SDOP डॉ.नागेंद्र प्रताप सिंह कोटवाली थाना प्रभारी एम.एल.मरावी यातायात थाना प्रभारी सी.के.तिवारी नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुई।इस दौरान सभी प्राइवेट स्कूल संचालको को हिदायत दी गई  स्कूलों से वाहन चालक यातायात नियम पालन करे ।