शिवपुरी नगर: साखनौर: पति को जेल करा, 5 बच्चों को छोड़ महिला मालिक संग फरार, कलेक्टर से शिकायत
शिवपुरी जिले के लुकवासा चौकी क्षेत्र के ग्राम साखनौर निवासी नीलम परिहार पुत्र बाबूलाल परिहार ने आज मंगलवार की दोपहर शिवपुरी कलेक्ट्रेट में अपने 5 बच्चों के साथ पहुंचकर कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि वह साखनौर में रामकृष्ण दांगी के यहां परिवार सहित रहकर मजदूरी करता था। जहां उसकी पत्नी सुनीता परिहार ने रामकृष्ण साथ मिलकर उस पर केस लगाकर जेल भिजवा दिया।