चिचोली: जामली गांव: जमीनी विवाद में भांजे ने मामा-मामी और बहन को डंडों से पीटा
चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जमाली गांव में जमीनी विवाद के चलते भांजे ने अपने सगे मामा मामी और बहन की जमकर पिटाई कर दी घायलों को सामुदायिक अस्पताल चिचोली में भर्ती कराया गया घायल ने गुरु शनिवार शाम 4:00 बजे बताएं कि जमीनी विवाद चल रहा था जिसके चलते मारपीट की गई।