अधीक्षण यंत्री ने सोमवार शाम 5 बजे बताया कि 23 दिसंबर को नलखेड़ा, 24 को जयसिंहपुरा और बड़ौद, 25 को तनोड़िया और कानड़ तथा 26 दिसंबर को मोड़ी व आगर शहर और ग्रामीण वितरण केन्द्रों पर शिविर लगेंगे। उपभोक्ता संबंधित केन्द्र पहुंचकर अपने बकाया बिल जमा कर सकते हैं।