मंडला: महाराजपुर की सुनीता टांडिया ने प्रशासन से इलेक्ट्रॉनिक ट्राईसाईकिल की मांग की, विकलांग बच्चों के लिए कर रहीं संघर्ष
Mandla, Mandla | Nov 2, 2025 जिले के महाराजपुर निवासी सुनीता टांडिया इलेक्ट्रॉनिक ट्राईसाईकिल न होने की वजह से विकलांग बच्चों को लेकर संघर्ष कर रही है। रविवार को दोपहर 3:00 बजे सुनीता टांडिया ने बताया कि प्रतिदिन महाराजपुर से मंडला सिंह वाहिनी वार्ड स्थित मुस्कान थेरेपी सेंटर में विकलांग बच्चों की थेरेपी करने ट्राई साइकिल से आती जाती है जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना कर रही।