गोबिंदपुर राजनगर: राजनगर पुलिस ने कांड संख्या 74/2025 के अभियुक्त सुशील मार्डी के बरसासाई स्थित घर पर विधिवत इश्तिहार चिपकाया
राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार के नेतृत्व में शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे राजनगर थाना क्षेत्र के बरसासाई गाँव मे कांड संख्या 74/2025 के अभियुक्त सुशील मार्डी के घर बरसासाई में विधिवत इश्तिहार का तामिला किया गया,वहीं ढोल और माइकिंग के माध्यम से कांड के अभियुक्त सुशील मार्डी को 18 अक्टूबर 2025 तक पेश होने की नोटिस दी गई।वहीं थाना प्रभारी चंचल कुमार ने कहा यदि