जमुई: सतगामा में कर्ज के बोझ तले दबे युवक ने पहले हाथ की नस काटने का किया प्रयास, फिर फंदे में झूलकर दे दी जान
Jamui, Jamui | Jan 11, 2026 सतगामा में रह रहे युवक ने कर्ज के बोझ से तनाव में आकर शनिवार की रात पहले हाथ का नस काटने का प्रयास किया जब खुद के हाथ का नस काटने में असफल रहा तो फंदे से झूल कर जान दे दी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाना की पुलिस द्वारा देर रात 11:00 बजे मृतक युवक के शव को सदर अस्पताल लाया गया, जहां रविवार की सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।