फर्रुखाबाद: नरौरा बांध से गंगा में छोड़ा गया 80447 क्यूसेक पानी, जिले में गंगा का जलस्तर 136.60 मीटर पर पहुंचा
जिले में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु पर पहुंच गया है। सोमवार सुबह 8:00 बजे आयी केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक नरौरा बांध से गंगा में 80447 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिले में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु पर 136.60 मीटर पर पहुंच गया है। गंगा के खतरे का निशान 137.10 मीटर पर दर्ज है और चेतावनी बिंदु 136.60 मीटर पर दर्ज है। रामगंगा में खो, हरेली ...