इगलास: इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगागढ़ी में मारपीट कर विवाहिता को मायके छोड़ने का मामला दर्ज
Iglas, Aligarh | Oct 17, 2025 इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगागढ़ी की सोनिया का कहना है कि पति और अन्य ससुरालीजनों ने 10 अक्टूबर को मारापीटा और गाड़ी में डालकर मायके छोड़ गए। धमकी दी इस बार तो जान बख्श दी है दोबारा लौटकर घर आई तो जान से मार देंगे। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पति अरुण के अन्य महिलाओं के साथ संबंध हैं। रिश्तेदारों और गांव के लोगों ने पति और ससुरालियों को समझाया नही माने