नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में शराब के नशे में पिस्टल लहराकर एक परिवार को आतंकित करने वाले 2 युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने जानकारी दी।