शिवसागर: बड्डी थाना क्षेत्र के कझाव गाँव के सिवानो में एक व्यक्ति का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी
बड्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत कझाव गाँव के सिवानो में मंगलवार को दोपहर 1 बजे के करीब एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जहाँ बरामद शव को लेकर जानकारी देते हुए बड्डी थानाध्यक्ष रामवृक्ष कुमार ने बताया कि बरामद शव कि पहचान कर लिया गया है। मृतक व्यक्ति 60 वर्षीय धर्मनाथ राम पिता रामबचन राम है जो बड्डी थाने के ही कझाव गाँव का रहने वाला है।मृतक व्यक्ति परिजनों के अनुसार