हरिद्वार: दीपावली के पहले SSP परमेंद्र डोबाल ने देर रात 18 पुलिस चौकी इंचार्ज बदले, कुल 36 दरोगा हुए इधर-उधर
SSP परमेंद्र डोबाल ने मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात 36 दरोगाओं के तबादले कर डाले। इनमें से 18 महत्वपूर्ण पुलिस चौकियों के प्रभारी हैं। कई को पुलिस लाईन में भेजा गया तो कई को चौकियां सौंपी गईं। अच्छा काम करने वालों को बड़े थानों और कोतवालियों में SSI बनाया गया है। रात डेढ़ बजे करीब SSP कार्यालय द्वारा आदेश जारी किए गए।