बरियातु: गुलगुलिया टोला में आपसी विवाद में मारपीट, दो महिलाओं समेत तीन घायल
बारियातू मुख्यालय के गुलगुलिया टोला में मंगलवार संध्या करीब 6 बजे आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दो महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों में टोला निवासी माही पासी की पत्नी सपना देवी एवं पुत्र ओम कुमार तथा अजय खरवार की पत्नी झुमकी देवी शामिल है। जिसे परिजनों द्वारा बालूमाथ सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार द्वारा इलाज किया गया।