खलीलाबाद: मैनसिर चौराहे पर तेज रफ्तार बाइक ट्रक के पीछे घुसी, ससुराल जा रहा युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
खलीलाबाद थाना क्षेत्र के पड़रिया निवासी अरुण कुमार बुधवार रात ससुराल जा रहा था। मैनसिर चौराहे के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में अरुण गंभीर रूप से घायल होकर ट्रक के नीचे बेहोश हो गया। राहगीरों की सूचना पर स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां समय रहते इलाज मिलने से उसकी जान बच गई।