बड़गांव: उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एक ही दिन में 276 अपराधियों को किया गिरफ्तार
उदयपुर महानिरीक्षक पुलिस श्री गौरव श्रीवास्तव व एसपी योगेश गोयल के निर्देशन में उदयपुर जिले में अलसुबह रेड व एरिया डोमिनेंस अभियान चलाया गया। जिले के सभी थानों पर एक साथ कार्रवाई करते हुए 101 से अधिक टीमों द्वारा 641 स्थानों पर दबिश दी गई। इस अभियान में 410 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे। एसपी उदयपुर ने कहा – "अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी😂