भगवानपुर: पिरान कलियर के पास एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से किया गया हमला, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
रुड़की की पिरान कलियर थाना पुलिस को मुकरबपुर गांव निवासी हसरत नाम के व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उनका भाई मुजाहिद पिरान कलियर के पास बैठा हुआ था। तभी कलवा नाम का एक व्यक्ति वहां पहुंचा। जिसने उनके भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में उनका भाई घायल हो गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आज आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।