तमनार: तमनार पुलिस ने नशीली दवाओं के तस्कर करूणाधर यादव को किया गिरफ्तार
Tamnar, Raigarh | Oct 13, 2025 तमनार पुलिस ने कोडीन युक्त सिरप और नशीली दवाओं की अवैध बिक्री करने वाले फरार आरोपी करूणाधर यादव को केनापारा से गिरफ्तार किया। आरोपी अपने जीजा धनुर्जय यादव के साथ मिलकर तमनार क्षेत्र में नशीली दवाओं की सप्लाई करता था। यह गिरफ्तारी 29 सितंबर को पकड़े गए तीन आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर की गई। आरोपी को NDPS Act के तहत जेल भेजा गया।