पाली: ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने शराब से भरा ट्रक पकड़ने के बाद देर रात तक ट्रक को खाली करवाया
रविवार को नया गांव ओवरब्रिज के पास पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस थाना ने पकड़ा। इसमें 471 पेटी खराब थी। एसआई हनुवंत सिंह सिसोदिया ने बताया कि शराब से भरा ट्रक पंजाब से गुजरात की ओर जा रहा था। ओवरब्रिज के पास पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ट्रक पकड़ लिया। इसमें लाखों रुपए की शराब भरी थी। देर रात तक पुलिस द्वारा ट्रक को करवाया खाली।