दांतारामगढ़: कोछोर के पास कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोग हुए घायल
सीकर के कोछोर के पास शुक्रवार शाम को कार की टक्कर लगने से स्कूटी सवार दो जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार को छोड़ निवासी दीपचंद और देवकीनंदन स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। सामने से आ रही कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सीकर रैफर किया गया है। हादसे में कार चालक को भी हल्की चोटें आई है।