राजाखेड़ा में बिजली बकाया पर एक्सईएन सख्त: बिजली चोरी से चल रहे हीटरों और सिंगल फेज मोटरों को होगी जांच राजाखेड़ा। जयपुर डिस्कॉम के धौलपुर डिविजन के XEN विवेक शर्मा ने पंचायत समिति कार्यालय पर अभियंता व फीडर इंचार्जों की बैठक ली। बैठक में XEN विवेक शर्मा ने कहा कि डिस्कॉम की सबसे ज्यादा बकाया राशि वाले उपखण्ड की सूची मे राजाखेडा उपखण्ड दूसरे स्थान पर है