गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया कॉलेज में बढ़ती अव्यवस्था पर ABVP का प्रदर्शन, प्राचार्य का पुतला दहन, छात्र हितों की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश
शनिवारको दोपहर 1 बजे गया कॉलेज में लगातार बढ़ती अव्यवस्था, फैली प्रशासनिक लापरवाही, और छात्रों की बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। कॉलेज के सामने सैकड़ों छात्रों और कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य का पुतला दहन कर प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी कि अब उदासीनता और घमंड की नीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।