धरहरा थाना क्षेत्र के मानगढ़ गांव में शनिवार रविवार की मध्य रात्रि चोरों ने एक साथ तीन घरों को निशाना बनाकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने एक बाइक, सोने-चांदी के जेवरात और करीब दस हजार रुपये नगद समेत अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।