बाडी सदर थाना पुलिस ने खोये या गुम हुये 12 मोबाइलों को ट्रैस कर बरामद किया है। इसके बाद दर्ज शिकायतों पर अमल करते हुए बरामद मोबाइलों को उनके धारकों को सुपुर्द किया गया। जिससे अपने खोये हुए मोबाइल वापिस पाकर मोबाइल धारक प्रसन्न हुए। थाना प्रभारी मोहर सिंह ने बताया कि थाना इलाके में खोये या गुम हुये मोबाइलों की गुमशुदगी व CEIR पोर्टल पर शिकायत रजिस्टर की गई थी