आलोट: माल्या में लगभग ₹16.80 लाख की लागत से बने विकास कार्यों का लोकार्पण
Alot, Ratlam | Nov 6, 2025 विधायक चिंतामणि मालवीय द्वारा ग्राम पंचायत माल्या में 2.80 लाख रुपये की लागत से बने स्नान गृह,7 लाख रुपये की लागत से निर्मित तीन टीन शेड, तथा 7 लाख रुपये की लागत से बनी सी.सी. रोड का लोकार्पण किया गया।यह सभी कार्य ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति और ग्राम के विकास के लिये महत्वपूर्ण कदम है।